रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों, खासकर रायपुर और बिलासपुर में साइबर ठगी के नए मामले सामने आए हैं। साइबर पुलिस ने मंगलवार को नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है।
नया तरीका: ठग अब खुद को ‘सरकारी विभागों के अधिकारी’ बताकर फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बिजली बिल, पीएफ खाते या किसी सरकारी योजना का पैसा रुका हुआ है।
सावधानी: ये अपराधी लोगों से रिमोट एक्सेस ऐप (Remote Access App) डाउनलोड कराकर या ओटीपी (OTP) पूछकर बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी अज्ञात कॉल पर व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करने की अपील की है।
