रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। दुर्ग और रायपुर के बीच एक्सप्रेस-वे पर पिछले 10 दिनों में 15 लोगों की मौत होने के बाद, पुलिस और जिला प्रशासन ने इस खंड को आधिकारिक तौर पर ‘हादसा-प्रवण क्षेत्र’ (Accident-Prone Zone) या ‘ब्लैक स्पॉट’ घोषित कर दिया है।
कदम: प्रशासन ने यहां गति सीमा (Speed Limits) को सख्ती से लागू किया है, और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने का अभियान शुरू किया गया है।
समाधान: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क इंजीनियरिंग सुधार, जैसे अतिरिक्त साइनेज और स्पीड ब्रेकर लगाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा।
