सोचिए… फ्लाइट लैंड हो चुकी है, लेकिन गेट ही न खुले… और आप एक घंटे तक उसी सीट पर फंसे रहें! रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्रियों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब दिल्ली से आई फ्लाइट के गेट ने खोलने से इंकार कर दिया। नतीजा — 160 यात्री, हवा में नहीं… ज़मीन पर ही हवा के कैदखाने में बंद हो गए!रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2797 में सवार यात्रियों के लिए शनिवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। दिल्ली से रायपुर पहुंचने के बाद विमान का गेट तकनीकी खराबी के कारण खुला ही नहीं। करीब 160 यात्री, जिनमें विधायक अटल श्रीवास्तव की पत्नी भी शामिल थीं, एक घंटे तक फ्लाइट के अंदर फंसे रहे। पायलट और ग्राउंड स्टाफ ने गेट खोलने की कई कोशिशें कीं, लेकिन नाकाम रहे। आखिरकार तकनीकी टीम की मदद से गेट खोला गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया।