छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन व्यस्त कार्यक्रमों से भरा रहेगा। वह आज दो जिलों – सारंगढ़-बिलाईगढ़ और महासमुंद – के दौरे पर रहेंगे और यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे।दोपहर 12 बजे वह सारंगढ़ में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे और इसके बाद नवीन भाजपा कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।इसके अलावा, शासकीय स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री महासमुंद जिले के बसना पहुंचेंगे, जहां सिंदूर पार्क में पौधरोपण करेंगे।इसके साथ ही बसना में आयोजित चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।शाम 5 बजे मुख्यमंत्री रायपुर लौट आएंगे।