रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल को आपत्तिजनक बयान (Hate Speech) के मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें रायपुर की अदालत में पेश किया गया।
कोर्ट का फैसला: कोर्ट ने अमित बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) पर जेल भेज दिया है। उनकी जमानत याचिका भी पहले ही खारिज हो चुकी है।
विवाद: अमित बघेल पर सिंधी और अग्रवाल समाज के देवी-देवताओं और प्रमुख हस्तियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने का आरोप है, जिसके बाद उनके खिलाफ राज्य के कई थानों और देश के अन्य राज्यों में भी FIR दर्ज की गई हैं।
