रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है और तापमान में अगले 48 घंटों में और गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में सरगुजा संभाग (अंबिकापुर) राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है, जहाँ तापमान 5°C के आसपास दर्ज किया गया है।
रायपुर और माना की स्थिति: राजधानी रायपुर में भी न्यूनतम तापमान 11.9°C और माना एयरपोर्ट के आसपास 8°C तक गिर गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है।शीतलहर अलर्ट वाले जिले: मौसम विभाग ने गौरेला पेन्ड्रा मारवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर सहित लगभग 18 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है।
जनता के लिए सलाह: जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है और लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है।
