पथरिया, कुणाल सिंह ठाकुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष निमित चल रहे विभिन्न कार्यक्रमो में से एक हिन्दू सम्मेलन का आयोजन पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भटगांव में हुआ जहां 12 से अधिक ग्रामों के हिन्दू माता, बहने, पुरुष एवं वृद्धजन उपस्थित हुए, सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता व श्रीराम के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता आचार्य-सत्संग एवं आध्यात्म विज्ञान पीताम्बर सिंह ने की। वही मुख्य वक्ता के रूप में संदीप ताम्रकार (जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुंगेली रहे, कार्यक्रम में गायन और देशभक्ति गीतों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, वहीं पंथी नृत्य ने सबका ध्यान अपने ओर खींचा, कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे पीताम्बर सिंह ने हिन्दू धर्म से जुड़े बातों को सामने रखा और रामायण, गीता, भागवत से जुड़े अनेको जानकारी उपस्थित नागरिकों को दिया। वही मुख्य वक्ता के रूप में संदीप ताम्रकार (सामाजिक सद्भाव प्रमुख) ने अपने उदबोधन में कहा कि हिन्दू धर्म सदैव सभी को साथ लेकर चलने वाला धर्म है, आज देश के हिंदुओं में एकजुटता आयी है और सभी आयोजन में सहभागी बन रहे है अपनी संस्कृति और रीतिरिवाजों से जीवन जीने का आग्रह किया, सामाजिक जीवन मे बिना भेदभाव के जीवन जीने का आग्रह किया, वही पंच परिवर्तन के विषय मे कहा की सामाजिक समरसता- सभी समाज को लेकर चलना, कुटुंब प्रबोधन- परिवार के सभी सदस्यों में मनभेद न कर कम से कम एक समय सभी एक जगह बैठक कर अपने विचार साझा कर सकते है, पर्यावरण- पेड़ो को अधिक से अधिक लगाए और पन्नी-बॉटल का इस्तेमाल कम करते जाए, नागरिक कर्तव्य- सामाजिक जीवन मे अनुशासन का पालन करे और नियमो के अनुरूप चले, स्वदेशी- सांस्कृतिक और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करे, संदीप ताम्रकार ने धर्मांतरण पर भी कहा कि आज हिंदुओ को जो बहला फुसलाकर कर धर्मान्तरित कर रहे है वो सावधान हो जाये, क्योकि अब हिन्दू एकजुट हो रहा है, सभी को अब संगठित होकर धर्मांतरण के विरुद्ध खड़ा होना पड़ेगा, और कार्यक्रम के समिति को शुभकामनाएं दिया, कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती कर हुआ,कार्यक्रम का संचालन कोन्दाराम साहू वही आभार व्यक्त रोहित सिंह ठाकुर ने किया, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिलासपुर विभाग सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रामावतार साहू, दिनेश शर्मा, विश्राम सिंह, रामावतार सिंह, रुपलाल, भरत साहू, बदुउवा, अमित साहू, संजू यादव,चैतरामसाहू,मन्नूसाहू,सुरेंद्र साहू,संजय,भोला,अनुराग,रवि, करन,महानंद श्रीवास व अन्य मौजूद रहे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.