
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छपौरा गांव के खेत में मिली अधजली लाश के सनसनीखेज केस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्याकांड में प्रेम प्रसंग को वजह बताते हुए पुलिस ने दो आरोपियों अर्जुन धुर्व और अजित उर्फ हरजित लहरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक ललित धीवर का अर्जुन धुर्व की बहन के साथ प्रेम संबंध था। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपियों ने ललित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत उसे जयंती कार्यक्रम में बुलाने का बहाना बनाकर खेत में ले जाया गया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई।हत्या के बाद पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के इरादे से आरोपियों ने शव को जलाने की कोशिश की और गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
