
अंबिकापुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में अवैध देह व्यापार के मामलों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा के बाद अब अंबिकापुर में भी सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। पुलिस की छापेमारी में एक महिला सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस को आकाशवाणी चौक के पास स्थित एक होटल में अवैध गतिविधियों की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर अचानक दबिश दी, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।पुलिस जांच में सामने आया कि होटल में देह व्यापार का अवैध धंधा चलाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को हिरासत में लिया। इनमें होटल का मैनेजर और एक कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है।फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध कारोबार सिर्फ अंबिकापुर तक सीमित था या फिर इसका नेटवर्क अन्य जिलों या राज्यों तक फैला हुआ है।
