
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। देवांगन समाज मुंगेली के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन माता परमेश्वरी की भव्य आरती एवं संगीतमय कथा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा वाचक भूपेंद्र छोटू देवांगन ने माता के गुणगान के साथ-साथ देवांगन समाज की वंश परंपरा पर प्रकाश डालते हुए गोत्र उत्पत्ति, माता हरणी दीपचंद के जन्म एवं विवाह प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया। उनके सुमधुर भजनों और भावपूर्ण प्रस्तुति ने पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कथा के उपरांत कथावाचक भूपेंद्र छोटू देवांगन एवं भारत देवांगन द्वारा प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों ने समां बांध दिया। तालियों की गूंज और भजनों पर झूमते श्रद्धालुओं ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तीसरे दिन महोत्सव में खनिज अध्यक्ष पूर्व गिरीश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने माता परमेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में एकता, भाईचारा और आपसी समन्वय मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि माता परमेश्वरी के आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं, जिससे जागरूकता बढ़ती है और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का अवसर मिलता है।
महोत्सव की शाम में दीपचंद माता हरणी की बारात पूरे पारंपरिक विधि-विधान के साथ निकाली गई। समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने डीजे के साथ झूमते और भजनों के साथ शहर भ्रमण किया। बारात का समापन विधिवत विवाह संस्कार के साथ हुआ, जिसे कथावाचक छोटू भूपेंद्र देवांगन ने संपन्न कराया। रात्रि 9 बजे से समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अभिभावकों और दर्शकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों से उनका हौसला बढ़ाया।
चौथे दिन जिले के प्रभारी मंत्री होंगे शामिल, लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) एवं सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने जानकारी दी कि महोत्सव के चौथे दिन श्रम, उद्योग, वाणिज्य एवं आबकारी विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से पंडाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिनमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। महोत्सव श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दे रहा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, जगदीश देवांगन, अनिल देवांगन, ददुआ देवांगन, अमन देवांगन, बलराम देवांगन, भूपेंद्र देवांगन, रजत देवांगन, गोलू देवांगन, धनराज देवांगन, नानू देवांगन, भोलू, गज्जू, विकास सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
