
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। देवांगन समाज मुंगेली द्वारा आयोजित सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का समापन रविवार को अत्यंत भावुक, भव्य एवं अनुशासित वातावरण में किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन वर्ष 2026 की ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के हर वर्ग—महिलाएं, बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। माता परमेश्वरी को विदाई देते समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं और पूरा नगर भक्ति एवं श्रद्धा के रंग में रंग गया।महोत्सव के अंतिम दिन 11 जनवरी की सुबह समाज के युवक-युवतियों द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली गई। रैली ने कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर माता परमेश्वरी चौक, गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड, दाऊपारा, पड़ाव चौक, विनोबा नगर, खर्रीपारा, बायपास, सिंधी कॉलोनी, मल्लाह पारा सहित पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान “जय माता परमेश्वरी”, “जय देवांगन”, “जय महाजन” के गगनभेदी जयकारों से नगर गूंज उठा और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। बाइक रैली के उपरांत चंद्रपुर निवासी कथावाचक भूपेंद्र ‘छोटू’ देवांगन द्वारा सहयोगी भरत देवांगन के साथ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर कथा का समापन किया गया। तत्पश्चात देवांगन समाज मुंगेली द्वारा वर्ष 2026 की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज की बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा, महिलाओं द्वारा भक्ति गीत, वहीं समाज के बुजुर्गों द्वारा माता परमेश्वरी की सेवा गीत प्रस्तुत किए गए।

शोभायात्रा में युवाओं ने आतिशबाजी कर उत्साह बढ़ाया तथा डीजे धुमाल की धुन पर समाजजनों ने जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा माता परमेश्वरी चौक से प्रारंभ होकर गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए नगर के हृदय स्थल पड़ाव चौक से पुनः माता परमेश्वरी चौक पहुँची। मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा माता का भव्य स्वागत किया गया एवं भोग-भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।
माता परमेश्वरी को विदाई देते समय माहौल अत्यंत भावुक हो गया। किसी की आंखें भर आईं तो किसी के आंसू छलक पड़े। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी और अगले वर्ष पुनः भव्य आयोजन का संकल्प लिया। शोभायात्रा पूरी तरह अनुशासित ढंग से संपन्न हुई, जिसकी व्यवस्थाओं की कमान सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने संभाल रखी थी। शोभायात्रा के पश्चात माता परमेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर जिला मुख्यालय स्थित ग्राम रामगढ़ में मूर्ति विसर्जन किया गया।

रात्रि में भोग-भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन देवांगन समाज के लोगों ने सामाजिक एकता का परिचय देते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पूरे परिवार सहित कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।इस अवसर पर देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगरवासियों एवं समाज के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, पार्षद निमेश देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि सत्तू देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, जगदीश देवांगन, अनिल देवांगन, ददुआ देवांगन, अमन देवांगन, बलराम देवांगन,

भूपेंद्र देवांगन, रजत देवांगन, गोलू देवांगन, धनराज देवांगन, नानू देवांगन, भोलू, गज्जू, तशु, बल्लू, विकास सहित महिला टीम से पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन, पूर्व पार्षद गायत्री आनंद देवांगन, सुनीता देवांगन, रिया, मेघा, सिया, मनीषा, खुशी, श्रेया, प्राची, प्रियंका, काजल, भूमि, सुरभि, वादी, मुस्कान, मोनिका, संतोषी, सुनीता, सुमन, गायत्री सहित बड़ी संख्या में समाजजनों की सराहनीय सहभागिता रही।*माता की भक्ति से मिलती है शक्ति : कथावाचक भूपेंद्र ‘छोटू’ देवांगन*सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के दौरान कथावाचक भूपेंद्र ‘छोटू’ देवांगन ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराते हुए कहा कि माता की सच्ची भक्ति से शक्ति, संस्कार और आत्मबल प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि देवांगन समाज सनातन परंपरा से जुड़ा समाज है, जिसका अस्तित्व सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलियुग—चारों युगों में रहा है। उन्होंने समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देवांगन समाज के पूर्वज वस्त्र निर्माण से जुड़े रहे हैं और समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी हैं। देवांगन समाज की उत्पत्ति हिंगु दीप (आज का हिंगलाज) से मानी जाती है।

पहले कमल के नाल से धागा निकालकर वस्त्र बनाए जाते थे, बाद में माता द्वारा प्रदत्त कोषा फल से धागा निकालकर वस्त्र निर्माण किया गया। समाज के प्रथम माता-पिता के रूप में दीपचंद एवं माता हरणी का उल्लेख किया गया। कथा के दौरान कथावाचक स्वयं भावुक हो उठे, जिससे श्रद्धालुओं की आंखें भी नम हो गईं। इस अवसर पर दीपचंद के रूप में जगदीश देवांगन, अनिल देवांगन, ददुआ देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने दिया।
