
दुर्ग, कुणाल सिंह ठाकुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दिनांक11.01.2026 को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6, भिलाई में यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात सुरक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिलाई) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा, भिलाई नगर एसडीएम हितेश पिस्दा, सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी की उपस्थिति रही। परिचर्चा में लोक निर्माण विभाग (PWD), ज़ोन कमिश्नर नगर निगम भिलाई, बीएसपी (टाउनशिप) प्रबंधन, स्पर्श हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पार्षद लक्ष्मीपति राजू, सेवा निवृत पुलिस अधिकारी सचिन देव शुक्ला, राकेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द सिंह, योगेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।परिचर्चा के दौरान जिले में यातायात व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। विशेष रूप से आकाशगंगा मार्केट, सुपेला मार्केट, सेक्टर-10 जोनल मार्केट, सिविक सेंटर मार्केट में लगने वाले यातायात जाम, दुर्ग बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था एवं बस स्टैंड के सामने वाहनों के कारण उत्पन्न जाम की स्थिति, दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर होने वाले यातायात अवरोध सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर जाम की समस्या पर चर्चा की गई।साथ ही जिले में बढ़ती पार्किंग समस्या को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित पार्किंग स्थलों के विकास पर विशेष जोर दिया गया, जिससे सड़क किनारे अनधिकृत पार्किंग को रोका जा सके एवं वाहन चालकों को केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करने हेतु प्रेरित किया जा सके। इससे यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई।परिचर्चा के दौरान सभी संबंधित विभागों एवं संस्थाओं के बीच आपसी समन्वय से कार्य करते हुए चरणबद्ध रूप से यातायात जाम एवं पार्किंग समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी, जिससे जिले में यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, सुरक्षित एवं सुगम बनाया जा सके।
