
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर कुन्दन कुमार और वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लोरमी के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने ग्राम झलरी टोपियाडीह के समीप आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। इस दौरान मशीन ऑपरेटर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र खुड़िया अंतर्गत अवैध रूप से मनियारी नदी से रेत उत्खनन किया जा रहा था, जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। मौके पर वन अधिकारियों को देखकर लोरमी विकासखण्ड के ग्राम निपनिया निवासी मशीन ऑपरेटर सनत कुर्रे ने वाहन सहित फरार होने का प्रयास किया तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और वन अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास भी किया, जिस पर मशीन ऑपरेटर के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
