
गुरुग्राम, कुणाल सिंह ठाकुर। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में गोल्फ कोर्स रोड स्थित मेट्रो स्टेशन अंडरपास में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से पीछे सीट पर बैठे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में आगे बैठे दोनों युवक अपेक्षाकृत सुरक्षित रहे।फरीदाबाद छोड़ने जा रहे थे दोस्तहादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर गांव निवासी अनिल के रूप में हुई है। वह उद्योग विहार की एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। अनिल के साथ उसके सहकर्मी मिथिलेश, मोहित और बिलाल भी उसी कंपनी में काम करते थे।शुक्रवार रात चारों दोस्त होंडा सिटी कार से बिलाल को फरीदाबाद छोड़ने के लिए निकले थे। कार मोहित चला रहा था, जबकि अनिल और मिथिलेश पिछली सीट पर बैठे थे। रात करीब एक बजे जब कार गोल्फ कोर्स रोड के अंडरपास में पहुंची, तभी तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से जा टकराई।पीछे बैठे युवकों को आई गंभीर चोटहादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पीछे बैठे अनिल और मिथिलेश को गंभीर चोटें आईं, जबकि चालक मोहित और आगे बैठे बिलाल को मामूली चोट लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। मिथिलेश की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।कार के एयरबैग खुलने के कारण आगे बैठे दोनों युवकों को गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।शराब सेवन की पुष्टि नहीं, जांच जारीजांच अधिकारी एएसआई चंदगीराम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चालक मोहित और बिलाल के बयान दर्ज किए जाने हैं, जिसके बाद हादसे की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल शराब पीकर वाहन चलाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
