
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां मकान मालिक की गंभीर लापरवाही के चलते 5 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। सेप्टिक टैंक की सफाई के बाद गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया, जो इस बड़े हादसे की वजह बनी।जानकारी के अनुसार, मकान में करीब एक सप्ताह पहले सेप्टिक टैंक की सफाई कराई गई थी। सफाई के बाद गड्ढे को न तो ढका गया और न ही उसके चारों ओर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई। इसी दौरान घर के आसपास खेल रही बच्ची अनजाने में खुले सेप्टिक टैंक में गिर गई।काफी देर तक बच्ची के नजर न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जब वे सेप्टिक टैंक के पास पहुंचे तो बच्ची के उसमें गिरने की आशंका हुई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला घोर लापरवाही का प्रतीत होता है। खुले सेप्टिक टैंक को बिना सुरक्षा छोड़ना सीधे तौर पर हादसे का कारण बना। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

