
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही। आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में एक आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी मसाला एवं अंग्रेजी शराब जप्त।
आरोपी लखन लाल सोनवानी उम्र 40 वर्ष, निवासी हल्दी थाना गुंडरदेही जिला बालोद, हाल पता एनएच 30 ढाबा रेस्टोरेंट ग्राम रांका थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 30 पौवा देशी मसाला एवं अंग्रेजी शराब (5,400ml) किमती 3,600/- रूपये एवं शराब बिक्री रकम 520/- रूपये, कुल जुमला कीमती 4,120/- रूपये को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
