
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। जिला मुंगेली के सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराध घटित होने पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा अज्ञात चोर एवं चोरी संपत्ती की पता तलाश कर बरामद करने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल मुंगेली को निर्देश दिया गया है। दिनांक 18.01.2026 के प्रार्थी परमेश्वर साहू पिता स्व. कलीराम साहू उम्र 45 वर्ष निवासी टिंगीपुर (चमारी) थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.12.2025 को शासकीय उचित मूल्य की दुकान चमारी (टिंगीपुर) में राशन वितरण करने के उपरांत सोसायटी को बंद किये थे। दिनांक 17.01.2026 के करीब 12ः00 बजे दिन में पंच अनमोल दास मानिकपुरी एवं शिवकुमार साहू (सरपंच) के द्वारा बताया गया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान चमारी गोदाम में अज्ञात चोर द्वारा सोसायटी का ताला तोडकर चोरी किया गया है, तब प्रार्थी परमेश्वर साहू सोसायटी में जाकर देखा और चांवल की बोरियों को गिनती किये तब पता चला कि 56 बोरी चावल वजन कुल 28 क्विंटल किमती 70,000/- रूपये एवं 05 बोरी शक्कर वजन 250 किलो ग्राम किमती 4250/- रूपये कुल किमती 74,250/- रूपये को अज्ञात चोर द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान चमारी गोदाम के ताला तोड़कर गोदाम अंदर घुसकर चोरी करने कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पता तलाश हेतु विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दरमियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर अज्ञात आरोपी एवं मशरूका की पतासाजी के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना पर संदेही आकाश सिंह क्षत्रीय, श्रवण यादव, योगेश साहू, जगदीश प्रसाद साहू एवं एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 15-16.01.2026 के दरम्यानी रात्रि शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम चमारी (सोसायटी) के दरवाजा को एक साथ मिलकर धक्का देने पर राशन दुकान के दरवाजा पर लगे कुंडा टूट गया, जिससे सोसायटी अंदर घुसकर जूट बोरी में भरे चांवल 44 बोरी प्रत्येक में 50-50 किलोग्राम भरा हुआ कुल 22 क्विंटल कीमती 52,800 रूपये को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों आकाश सिंह क्षत्रीय, श्रवण यादव, योगेश साहू, जगदीश प्रसाद साहू एवं एक अपचारी बालक से 22 क्विंटल चांवल कीमती 52,800 रूपये एवं 01 नग ऑटो कीमती 1,00,000 रूपये जुमला कीमती 1,52,800 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी 1. आकाश सिंह क्षत्रीय पिता देव सिंह क्षत्री उम्र 20 वर्ष निवासी चमारी (टिंगीपुर), 2. योगेन्द्र साहू उर्फ जानू पिता धनऊराम साहू उम्र 22 वर्ष, 3. जगदीश प्रसाद साहू उर्फ जीवन पिता जलेश्वर प्रसाद साहू उम्र 18 वर्ष, 4. श्रवण यादव पिता मनोज यादव उम्र 20 वर्ष एवं 01 विधि से संघर्षरत् बालक सभी निवासी चमारी (टिंगीपुर) दिनांक 20.01.2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया एवं विधि से संघर्षरत् बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, प्र.आर. मनोज ठाकुर, दिलीप साहू, रविकुमार जांगड़े, चंद्रप्रकाश ध्रुव, आरक्षक अजय चंद्राकर, अरूण साहू रवि श्रीवास एवं संजय यादव की भूमिका सराहनीय रही।
