
कांकेर, कुणाल सिंह ठाकुर। कांकेर जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे-30 पर सुबह करीब 3 बजे तेज रफ्तार दो भारी ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रकों में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने का कार्य शुरू कराया, ताकि यातायात को दोबारा बहाल किया जा सके। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने के साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।गौरतलब है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने इस इलाके में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
