
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 23 जनवरी को पंडरिया रोड स्थित माता परमेश्वरी अंगारमोती माता मंदिर में दुग्धाभिषेक एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन श्रद्धा, आस्था और भक्तिभाव के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर मन्दिर में 03 क्विंटल से अधिक दूध से दुधाभिषेक किया जाएगा। इसमें से देवांगन समाज की युवाओं की टोली द्वारा माता रानी को 101 किलो दूध से दुधाभिषेक करेंगे। जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और उल्लास का वातावरण निर्मित हो गया है। मंदिर समिति के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं श्रद्धालु नगर भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे माता परमेश्वरी अंगारमोती माता का विधि-विधान से महा दुग्धाभिषेक किया जाएगा। दुग्धाभिषेक उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं शाम 5 बजे मंदिर प्रांगण में महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें माता रानी की भव्य आरती के साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं कल्याण की कामना की जाएगी। भजन-कीर्तन और जयकारों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठेगा। इस पावन आयोजन में देवांगन समाज एवं युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। देवांगन समाज जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता के मार्गदर्शन में देवांगन कंप्यूटर प्रो. अमीर देवांगन (501), युवाध्यक्ष दुर्गेश देवांगन (401), ठेकेदार विष्णु देवांगन (251), नानू देवांगन सब्जी (251), वीरेंद्र देवांगन (251), धनराज देवांगन (151), डॉ. राज देवांगन (151), जगदीश देवांगन पत्रकार (101), रवि देवांगन (101), रजत देवांगन (101), कान्हा पत्रकार (101), भूपेंद्र देवांगन (101), डॉ. शुभम देवांगन (101), चेतन देवांगन (101), कौशल देवांगन (101), भूपेंद्र नानू (101), ददुआ देवांगन (151), डायमंड टेलर्स (301), विकास देवांगन (500), आकाश देवांगन (200), रमेश देवांगन (250) तथा हेमंत देवांगन श्री राम फाइनेंस (200), कल्याणी वस्त्रालय के संचालक नरेन्द्र देवांगन ने 501 रुपए शामिल हैं। सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता और भक्ति भावना से ही ऐसे धार्मिक आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिलता है।। उल्लेखनीय है कि देवांगन समाज मुंगेली द्वारा विगत वर्षों से माता रानी के दुग्धाभिषेक हेतु 01 क्विंटल से अधिक दूध समर्पित किया जाता रहा है, जो इस वर्ष भी किया जा रहा है। माता परमेश्वरी अंगारमोती माता मंदिर समिति मुंगेली ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस महा दुग्धाभिषेक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें। मंदिर परिसर को इस आयोजन के लिए आकर्षक रूप से सजाया गया है तथा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन द्वारा दी गई।
