
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। गुरुवार देर रात जारी आदेश में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।वहीं रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का तबादला रायपुर कर दिया गया है, जबकि शशिमोहन सिंह को रायगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।


गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय की ओर से यह आदेश सचिव हिम शिखर गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी हुआ। आदेश के अनुसार, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित तुकाराम कांबले को रायपुर का अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।इसके अलावा, रेल एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को रायपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।इस प्रशासनिक बदलाव को पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
