
अम्बिकापुर, कुणाल सिंह ठाकुर। जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा सहायक ग्रेड-03 (संविदा) के 02 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, अभ्यर्थियों से दिनांक 16 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।प्राप्त आवेदनों का परीक्षण चयन समिति द्वारा किए जाने के पश्चात 13 जनवरी 2026 के माध्यम से पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर 13 जनवरी 2026 से 19 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। प्राप्त दावा-आपत्तियों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा निराकरण उपरांत अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। उक्त सूची का प्रकाशन जिले की आधिकारिक वेबसाइट / तथा कार्यालय के सूचना पटल पर किया गया है।जिले के अपर कलेक्टर ने बताया कि इस हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 03 फरवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में केवल पात्र अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। पात्र अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु पृथक से कोई सूचना जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने कहा है।परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश-अभ्यर्थी परीक्षा दिवस में अपने साथ फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड) अनिवार्य रूप से लाएं।पात्र सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम शामिल है, केवल वही अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत एवं अद्यतन जानकारी हेतु अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट http://www.surguja.nic.in/का नियमित अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से सूचना प्रदान नहीं की जाएगी।लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु पृथक से सूचना जिले की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
