
छत्तीसगढ़, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 29, 30 और 31 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला रायपुर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार में आयोजित होगा।रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जहां करीब 15 हजार रिक्त पदों के लिए सीधे साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।
रायपुर जिले के आवेदकों का साक्षात्कार 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल पर रोजगार पंजीयन एवं मेला पंजीयन करना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी अब तक पंजीयन नहीं कर पाए हैं, वे पोर्टल पर जाकर आसानी से पंजीयन कर सकते हैं।साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे।जिन उम्मीदवारों ने पहले ही राज्य रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर लिया है, उन्हें दोबारा पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि आवेदन अधूरा है, तो उसे पोर्टल पर जाकर पूर्ण करना होगा।रोजगार मेले से संबंधित पंजीयन और साक्षात्कार की जानकारी मेला स्थल पर स्थापित हेल्पडेस्क से भी प्राप्त की जा सकेगी। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर से संपर्क किया जा सकता है।
