
रायगढ़, कुणाल सिंह ठाकुर। रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में काम से लौट रहे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया और फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हार के बाजारडांड़ पारा के पास बीती रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे ललित विश्वकर्मा, निवासी ऊंकाडांड़ (खम्हार), को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ललित की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जहां शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि ललित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, अज्ञात वाहन और फरार चालक की तलाश में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
