
कोरबा, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर पांच महिलाओं और तीन युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई।
स्थानीय निवासियों का आरोप था कि संबंधित मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। दिन-रात युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था और अक्सर गाली-गलौज व हंगामे की आवाजें सुनाई देती थीं। इससे बस्ती का माहौल खराब हो रहा था वहीं बच्चों और महिलाओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
बस्ती वासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार को मकान में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मकान से पांच महिलाएं और तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किए। सभी को तत्काल थाने लाकर पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ के बाद सभी संदिग्धों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद अजय गोड ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से बस्ती के लोग परेशान थे। उन्होंने मांग की कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
