
दुर्ग, कुणाल सिंह ठाकुर। प्रार्थी प्रदीप कुमार शुक्ला दिनांक 07.01.2026 को चौकी अंजोरा (थाना पुलगांव) में आवेदन प्रस्तुत किया कि वाहन ट्रक के. सी.जी. 04 पी.आर. 8522 के चालक अमल खान एंव वाहन स्वामी तरूण कुमार यादव द्वारा दिनांक 29.12.2025 को मित्तल इंडस्ट्रीज रसमड़ा बोराई जिला दुर्ग से एचची वायर और वाईडिग वाहन कुल 12 टन 50 किलो कीमती करीबन 6,56,699 रू. को माल को मौली उद्योग पुणे ले जाने का आश्वासन देकर माल प्राप्त किया । उक्त माल को संबंधित स्थान में न पहुंचाकर गबन कर लिया गया। प्रार्थी के आवेदन पर अपराध का घटित होना पाए जाने पर थाना पुलगांव (चौकी अंजोरा) में अपराध क्रमांक- 22/2026 316(3), 3(5),61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।आरोपियों की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी तरूण के वाहन का फर्जी किरायानामा बनाकर उस ट्रक को टांस्पोर्टर से आर्डर मिलने पर माल लोड कर उसे पार्टी के पास न छोड़कर पहचान के कबाड़ी आमीर खान कबाड़ी वाला को बेचकर पैसा कमाना तथा ट्रक को चोरी होना बताते हुए उसे कटवाने की योजना बनाये तथा पैसा आपस में बांट लेने की योजना बनाना स्वीकार किये । आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती लगभग 20,00,000 रू., प्रकरण से संबंधित बिक्री की रकम 15000 रू. तथा 04 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों को दिनांक 25.01.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपी का पता तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना पुलगांव व चौकी अंजोरा स्टाफ की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी 1. मोहम्मद साहिबे आलम उर्फ समीर उम्र 25 साल जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश हाल पता गांजीनगर वीरगांव, खमतराई, रायपुर2. अरबाज खान उम्र 25 साल पता इलाहाबाद उत्तरप्रदेश हाल पता वीररगांव रायपुर 3. तरुण कुमार यादव उम्र 29 साल पता धरमजयगढ़ जिला रायगढ़, हाल पता राजेन्द्र नगर रायपुर 4. आमीर खान उम्र 31 साल पत्ता उरता जिला रायपुर।
