
दुर्ग, कुणाल सिंह ठाकुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत दिनांक 25.01.2026 को यातायात पुलिस दुर्ग एवं दिशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-8 चौक, भिलाई नगर में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन के महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। अभियान के अंतर्गत बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, गलत दिशा में वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने एवं सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों से अवगत कराया गया। मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों को रोकर उन्हें नियमों के दुष्परिणामों, संभावित दुर्घटनाओं तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर समझाइश दी गई, ताकि भविष्य में वे यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से वाहन संचालन करें। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदार यातायात व्यवहार विकसित करना एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता को सुदृढ़ करना रहा। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दिशा फाउंडेशन के सहयोग से किए गए इस प्रयास के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
