
अंबिकापुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक युवक पर आरोप है कि उसने अपनी असली पहचान छिपाकर, फर्जी नाम और नकली आधार कार्ड के सहारे आदिवासी युवती को प्रेम – जाल में फंसाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद महफूज के रूप में हुई है जो बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने खुद को हिंदू युवक बताकर फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से दोस्ती की और धीरे-धीरे भरोसा जीत लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने “स्वराज पैकरा कंवर” नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी। इतना ही नहीं, उसने कथित तौर पर नकली आधार कार्ड भी बनवाया जिसमें नाम, धर्म और जाति तक बदल दी गई थी। इसी झूठी पहचान के सहारे वह लंबे समय तक युवती को गुमराह करता रहा।
जब पीड़िता को युवक की असली पहचान और धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने गांधीनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले के सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने भी पीड़िता के समर्थन में आवाज उठाई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी ने इसी तरह दो अन्य हिंदू युवतियों को भी निशाना बनाया हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी जांच जारी है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।आईटी एक्ट और जालसाजी की धाराओं में जांचगांधीनगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज से जुड़ी धाराओं की गहन जांच की जा रही है। सोशल मीडिया अकाउंट्स, नकली दस्तावेजों और डिजिटल लेन-देन की भी पड़ताल की जा रही है।फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और जांच पूरी होने के बाद ही उस पर लगने वाली धाराओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
