
रायगढ़, कुणाल सिंह ठाकुर। स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा का चाकू की नोंक पर अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पीड़िता द्वारा महिला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी शाकिब खान (24 वर्ष) पिछले करीब दो वर्षों से उसका पीछा कर रहा था और जबरन बातचीत करने का दबाव बना रहा था। इस बात की जानकारी परिजनों को पहले ही दी जा चुकी थी, जिसके बाद एहतियातन पीड़िता के पिता उसे स्कूल छोड़ने जाया करते थे। पीड़िता ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में भी आरोपी द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की जा चुकी थी, जिससे वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थी।घटना 26 जनवरी की है। तबीयत खराब होने के बावजूद पीड़िता स्कूल गई थी। रैली के दौरान तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर वह स्कूल में ही रुक गई। शिक्षिका से अनुमति लेकर जब वह घर के लिए निकली, तभी सफेद रंग की ईको कार से आरोपी वहां पहुंचा। आरोपी ने कार से उतरकर पीड़िता को चाकू दिखाकर धमकाया और जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया।इसके बाद आरोपी उसे पहाड़ मंदिर की ओर ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की। दोपहर करीब 1 बजे आरोपी पीड़िता को स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल शिक्षकों और परिजनों को पूरी जानकारी दी और महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। कोतवाली थाना और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी शाकिब खान को गिरफ्तार कर लिया।महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने पीड़िता का बयान दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पूरे मामले का वीडियो बयान भी रिकॉर्ड किया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और ईको कार जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।रायगढ़ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नाबालिगों के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
