
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पेंशन एवं वेतन निर्धारण से संबंधित लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु जिले में विशेष निराकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 30 जनवरी को आयोजित होगा। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि मुंगेली जिले में पेंशन एवं वेतन निर्धारण से जुड़े लंबित मामलों के निराकरण के लिए यह विशेष कैम्प कार्यालय जिला कोषालय, मुंगेली में आयोजित किया जाएगा। कैम्प के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं शासकीय सेवकों के प्रकरणों का मौके पर ही शीघ्र निराकरण किया जाएगा। कैम्प के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिन कार्यालयों के पेंशन अथवा वेतन निर्धारण से संबंधित प्रकरण लंबित हैं, उनके प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैम्प में उपस्थित होकर प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करें, ताकि हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके। प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर लंबित प्रकरणों का समाधान सुनिश्चित करें।
