
परखंदा, कुणाल सिंह ठाकुर। ग्राम परखंदा में आज गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास, गौरव और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जहाँ तिरंगे को सलामी देकर संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को नमन किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रेरणादायक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, ग्राम के वरिष्ठजन, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच से वक्ताओं ने संविधान की महत्ता, शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया, जिससे बच्चों का मनोबल और अधिक बढ़ा। पूरे आयोजन में अनुशासन, एकता और देशप्रेम की भावना साफ झलकती रही।गणतंत्र दिवस का यह आयोजन ग्राम परखंदा के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण बन गया, जिसने सभी के दिलों में राष्ट्र के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी का भाव और प्रबल कर दिया
