
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर के एमजी रोड स्थित गली नंबर–2 सिंधी बाजार में देर रात चोरों ने सुनियोजित तरीके से बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने दीवार और छत को तोड़कर ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की कई दुकानों में सेंध लगाई और लाखों रुपये का कीमती माल लेकर फरार हो गए।
चोरी के दौरान चोरों ने पहचान छिपाने के इरादे से दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौदहापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।
