रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में आयोजित शिव महापुराण का आज अंतिम दिन है। आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कथा का समय निर्धारित है। यही वजह है कि आज कथा स्थल में सुबह से ही लोगो की भीड़ उमड़ रही है। कथा स्थल में जाने के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है।इसी तरह कथा सुनने गए एक युवक की पुलिस ने जम कर पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मारपीट भी ऐसी जैसे किसी सड़क में गुंडों की लड़ाई चल रही हो। वीडियो में पुलिस के बड़े अधिकारी भी मारपीट करते नजर आ रहे। आखिर ये किस तरह से पुलिस व्यवस्था संभाल रही है यह समझ नही आ रहा।
जानकारी के मुताबिक युवक पास के साथ पहले अपने परिवार को कथा सुनने के लिए अंदर भेज कर खुद भी अंदर जाने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया। युवक ने जब बताया कि उसका परिवार अंदर है और उसके पास भी कथा का पास है, तो पुलिस ने भीड़ होने का हवाला देकर उसे जाने से रोक दिया। इसी बीच पुलिस से बहस कर रहे बोल कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।