रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बहुत से मेधावी छात्र आर्थिक तंगी की वजह से आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। लेकिन कहते है डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है। ऐसे ही एक छात्र की पढ़ाई पूरी कराने के लिए वराडे धनगर समाज ने बहुत ही अच्छा पहल किया। बता दें धनगर समाज की एक छात्रा को आर्थिक तंगी की वजह से 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन छात्रा ने आगे की पढ़ाई करने की ठान ली थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वराडे धनगर समाज ने आगे आते हुए छात्रा की मदद के लिए हांथ बढ़ाया और युवती के सुनहरे भविष्य के लिए सहयोग राशि देते हुए आगे की पढ़ाई पूरी करने को कहा। साथ ही आगे और मदद करने का आश्वासन भी दिया।

 
                    