मैनपुरी/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। उत्तर प्रदेश में जसवंतनगर विधानसभा से विधायक शिवपाल सिंह यादव इस समय मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा से प्रत्याशी बहू डिंपल यादव के लिए प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। वह अपनी बहू के लिए क्षेत्र में वोट मांगते और प्रतिष्ठा की बात करते नजर आ रहे हैं। थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राहीन में शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थकों के बीच में डोर टू डोर वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हमारे घर की बहू चुनाव मैदान में लड़ रही है तो हम एक हो गए हैं। उन्होंने कहा- हमने अखिलेश यादव से कह भी दिया है एक ही रहेंगे।
‘मेरे शिष्य होते तो भाजपा में न जाते रघुराज’ :
शिवपाल सिंह यादव ने अपने शिष्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर भी हमला बोला। उन्होंने अपने समर्थकों के बीच में कहा कि बहू के खिलाफ रघुराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, वह अपने आप को हमारा शिष्य बताते हैं। असली शिष्य होते तो हमको छोड़कर ही नहीं जाना चाहिए था। हमारी बहू के खिलाफ उन्हें नहीं लड़ना चाहिए था। अगर शिष्य थे तो हमारे साथ ही रहना चाहिए था। बिना बताए गए, मुझे बता कर जाना चाहिए था। वो तो चुपचाप भाजपा में चले गए।
‘हमसे कहा- अस्पताल जा रहा हूं, भाजपा में चले गए’ :
शिवपाल ने आगे कहा हमने जब रघुराज को टेलीफोन किया कि कहां हो तो बताया कि हम अपना टेस्ट करवाने के लिए गए हैं तबीयत खराब है। हमने कहा कि हम डॉक्टर को फोन किए दे रहे हैं, लोहिया अस्पताल में मेरे परिचित अच्छे डॉक्टर हैं। इसके बाद मैंने टेलीफोन भी किया तो पता लगा कि वह अस्पताल नहीं गए थे। फिर दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी में पहुंच गए। अगर शिष्य होते तो छोड़कर ही नहीं जाना चाहिए था। शिवपाल ने कहा- तुम शिष्य तो नहीं ही हो, चेला भी नहीं हो, ऐसे छोड़कर चेला भी नहीं जाता है। शिवपाल ने आगे कहा कि हमने रघुराज को सांसद बनाया और नौकरी भी लगवाई थी। उन्होंने हमको ही धोखा दिया, बिना बताए भाजपा में चले गए।
‘अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम गवाह रहना’ :

शिवपाल ने डिंपल को लेकर आगे कहा- बहू डिंपल ने टेलीफोन किया था कि चाचा हम चुनाव लड़ेंगे, आ जाओ, एक साथ रहना है। हमने भी कह दिया तुम गवाह रहना हमारी, यदि अखिलेश गड़बड़ करें तो हमारे साथ ही रहना है। बहु ने कहा- नहीं, ठीक रहेंगे। हम लोग अब एक दो चुनाव और लड़ेंगे फिर तो लड़के ही लड़ेंगे, इसलिए हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है। उन्होंने कहा- नेताजी के ना रहने पर हमारी प्रतिष्ठा का चुनाव है इसलिए हाथ जोड़कर विनती है, सभी लोग आज से लग जाना, ज्यादा से ज्यादा वोट देकर डिंपल को जिताना है।
बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इस वजह से इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है। मैनपुरी समेत 2 और सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होना है। जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।