रायपुर-खरोरा। द मीडिया पॉइंट। श्री राम कॉलेज सारागांव रायपुर में डीएलएड और बीएड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एड्स जागरूकता अभियान रैली निकालकर लोगों को एचआईवी एड्स के बारे जानकारी दी गई। एड्स के कारण और रोकथाम के उपाय क्या है? इससे अवगत कराया गया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित पटेल द्वारा यह बताया गया कि भारत में HIV एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (HIV) संक्रमण के बाद होती हैं। यह मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को घटाती हैं, इसका पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं है।

एचआईवी से बचने के लिए लोगों को एचआईवी की रोकथाम की जागरूकता जरूरी हैं, इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहप्रध्यापक माधुरी वर्मा, भुनेश्वर यादव, शिप्रा हाडके, यशोदा वर्मा, प्रकाश महिलांग (कंप्यूटर ऑपरेटर) और बीएड प्रेसिडेंट अंकुश यादव, देवव्रत, थानेंद्र, मनोज,सौरभ, गुप्तेश्वर, शशिकांत, योगेश, तरुण, जितेश, महेश्वर, सौर्य गगन, हर्षवर्धन, आकाश, शुभम, अशोक और प्रियांक नरेंद्र नोवल, निशा, मेघा, यामिनी, पल्लवी, पूजा आदि उपस्थित रहे हैं।