रायपुर-खरोरा। द मीडिया पॉइंट। ग्राम पंचायत मोहरेंगा में ग्राम पंचायत गनियारी के पर्यावरण कार्यकर्ता किशन साहू और परदेसी साहू द्वारा ग्राम के बस्ती में शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के माध्यम से पर्यावरण की रैली “युथ क्लाइमेट मार्च” और “ग्रीन क्लाइमेट मूवमेंट” का शुभारंभ किया गया। इस रैली की शुरुआत सरपंच सरजू साह, प्रिंसिपल सर अरविंद केरकेट्टा और शाला समिति के सदस्य लेखु सेन की अध्यक्षता में की गई।

किशन साहू ने कहा कि जिस प्रकार यह रैली निकली गई उसी प्रकार विभिन्न गांव और विभिन शहर में भी रैली निकलेगी और इस रैली का उद्देश्य है पर्यावरण के प्रति आम जनता को जागरुक करना, पेड़ लगाना, पानी बचाना, प्लास्टिक का प्रयोग न करना और शुद्ध वातावरन बनाना, ताकि आने वाले समय पर्यावरण के दुष्प्रभव का सामना न करना पड़े।