दुर्ग/रायपुर। द मीडिया पॉइंट। बीती रात सड़क दुर्घटना में सुपेला थाना के स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज सिंह देशमुख की मौत हो गई। वे ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर राजनांदगांव जा रहे थे। तभी खड़े ट्रक में उनकी बाइक जा घुसी। सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक SI युवराज देशमुख स्मृति नगर चौकी से ड्यूटी करने के बाद राजनांदगांव अपने घर जा रहे थे।

रात करीब 11 बजे सोमनी थाने के पास वो सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाए, और उनकी बाइक ट्रक से जा टकराई। सिर और चेहरे में गहरी चोट आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई।