नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। न्यूयार्क से आ रही एयर इंडिया की उड़ान में महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आईजीआईए मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को हमारी टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली लाया गया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में एयर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया था। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई थी। दरअसल, मामले में पायलट और सह-पायलट समेत एयर इंडिया के कुछ कर्मचारियों को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। अब उन्हें सात जनवरी को सुबह 10.30 बजे पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) के कार्यालय में तलब किया गया है।
आरोपी शंकर मिश्रा ने बीते दिन बुजुर्ग महिला के कुछ मैसेज को शेयर करते हुए यह दावा किया था कि उन्होंने यह कथित हरकत माफ कर दी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। मिश्रा के वकील ने दावा किया था कि उनके मुवक्किल ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपए का भुगातन किया था, जिसे बाद में पीड़िता के परिवार ने लौटा दिया। वहीं, शंकर मिश्रा के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप ‘पूरी तरह झूठे’ हैं। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से झूठा मामला है। मेरे बेटे के अनुसार उसने खाना खाया और उड़ान के दौरान सो गया। वह 34 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकता है, उसकी पत्नी और एक बेटी है।’
चौंकाने वाली घटना के तहत पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में मिश्रा ने नशे की स्थिति में कथित रूप से एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर कथित रूप से पेशाब कर दिया था। बुधवार को दर्ज की गई FIR के अनुसार, महिला ने चालक दल को बताया था कि वह पेशाब करने वाले का चेहरा नहीं देखना चाहती थी, जब उसे उसके सामने लाया गया और वह रो रहा था और माफी मांग रहा था।