लखनऊ/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। लखनऊ में रविवार को एक कवरेज के लिए कई मीडियाकर्मी पुलिस मुख्यालय पहु्ंचे थे। इस दौरान JCP के पद पर तैनात पीयूष मोर्डिया ने एक मीडियाकर्मी से अभद्रता की। जिसके बाद पत्रकार ने भी करारा जवाब दिया। रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार शुभम पांडेय को JCP मोर्डिया धक्का देने के बाद जबरन कैमरा बंद करने की कोशिश करते हैं। पत्रकार के साथ हुए धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर #हाथकैसेलगाया ट्रेंड कर रहा है। एक ओर जहां यूजर्स पत्रकार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेसीपी को इस अभद्रता के लिए जमकर कोस रहे हैं। बीजेपी नेता नीरज सिंह ने भी इसकी निंदा की है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार कैमरे के सामने खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहा होता है, तभी जेसीपी मोर्डिया आते हैं और कैमरामैन से जबरन कैमरा बंद करने को कहते हैं। इसके बाद पत्रकार से धक्कामुक्की करने लगते हैं। इस पर पत्रकार जेसीपी से सवाल करता है कि आपने हाथ कैसे लगाया। अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स खासे भड़के हुए हैं, लोगों का कहना है कि क्या आप अपना काम करना भी गुनाह है। ट्विटर पर हैशटैग #हाथकैसेलगाया के साथ यूजर्स की प्रतिक्रियों की बाढ़-सी आ गई है।
यहां देखिए पत्रकार के साथ JCP मोर्डिया की बदसलूकी का वीडियो :
उत्तर प्रदेश- अपना काम कर रहे पत्रकार को धक्का दिया, कैमरामैन से बदतमीज़ी की और फिर हाथ भी लगाने की जुर्रत कर दी।