रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में फिलहाल आदतन बदमाशों पर कार्यवाही जारी है। गुरुवार 19 जनवरी 2023 को करीब 160 आदतन बदमाशों पर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और धारा 151 के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश कर कई आरोपियों को जेल आमद किया गया।
ताबड़तोड़ कार्यवाही कर प्रशासनिक अधिकारी वाहवाही तो लूट रहें हैं लेकिन, सूत्रों द्वारा शहर के हर थाने के अंदरखाने से अलग ही मामला निकल कर सामने आ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के लगभग हर थाने के मुखिया के दो खास गुर्गे उनके इलाके में पेट्रोलिंग करते हैं। यह पेट्रोलिंग इलाके के सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि न्योछावर (वसूली) के लिए की जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि नशीली टेबलेट और गांजा भी इन्हीं खास गुर्गों के संरक्षण में चल रहा है। ये खास गुर्गे अपना और अपने साहब का जेब भरने में भी माहिर है और साथ ही सफाई से इस काम को अंजाम देते हैं। थाने में मौजूद बाकी प्रशासनिक कर्मचारी नौकरी के डर से शिकायत नहीं करते हैं, इस वजह से मुखिया और उनके खास गुर्गों की चांदी चल रही है।
पीने वालों पर कार्यवाही, बेचने वालों पर मेहरबान :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स) के तहत आने वाले नशीली पदार्थ का सेवन करने वालों पर कार्यवाही लगातार जारी है। लेकिन, बेचने वालों पर मेहरबानी दिखाते हुए केवल फॉर्मेलिटी निभाई जा रही है। शहर में अभी भी नशीली टेबलेट और गांजा की बिक्री हो रही है। शहर के नामी इलाकों में धड़ल्ले से नशीली टेबलेट और गांजा का धंधा चल रहा है।