जम्मू/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। यात्रा इस वक्त जम्मू में है। आज एक्ट्रेस और राजनेता उर्मिला मातोंडकर राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं। उर्मिला मातोंडकर की कई तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। तस्वीरों में उर्मिला राहुल गांधी के साथ कदमताल करती नज़र आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर पर उर्मिला मातोंडकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर…देश से प्यार करने वाले, देश जोड़ने की मुहिम से जुड़ रहे हैं।”

वहीं इस यात्रा में शामिल होने को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने एक वीडियो जारी किया और कहा, “एक व्यक्ति, एक पार्टी, चंद लोग से कहीं कहीं बड़े जज़्बे के साथ ये यात्रा आगे बढ़ी है।” उर्मिला ने कहा कि इसी जब्जे के साथ ये यात्रा कामयाबी से चली है। उर्मिला ने कहा कि जिस जज्बे के साथ यात्रा आगे बढ़ी है उसका नाम है भारतीयता। उन्होंने कहा, “इसमें बहुत सारा प्यार, स्नेह, विश्वास, भाईचारा और सद्भावना है। इस भाइचारे ने हम सब को जोड़ कर रखा है।”