नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। आम बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े एलान किए हैं। ये एलान स्वास्थ्य, रेलवे, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए किए गए हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि वित्त मंत्री ने बजट में क्या क्या एलान किए हैं और इनसे किस वर्ग को फायदा होगा।

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा बढ़ाई गई है। इसे 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये किया गया है। यानी इस स्कीम के तहत खाते में 30 लाख रुपये जमा किए जा सकेंगे।
  • मासिक आय खाता स्कीम में पैसा जमा कराने की सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये की जा रही है।
  • अगर इस स्कीम के तहत संयुक्त खाता है तो हर महीने पैसा जमा कराने की सीमा 9 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की जा रही है।
  • खेती किसानी के लिए नई योजना नहीं पर कर्ज़ का दायरा बढ़ाने की बात कही
  • खेती से जुड़े नवाचार और स्टार्ट अप को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा – Agriculture Accelerator Fund का गठन होगा।
  • मोटे अनाज को प्रोत्साहन – श्री अन्न कहा गया
  • 22 लाख करोड़ प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत आवंटित किए जाएंगे।
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे
  • आईसीएमआर की लैब में निजी भागीदारी के साथ अनुसंधान को बढ़ावा
  • कृषि वर्धन निधि स्थापित की जाएगी
  • देखो अपना देश के तहत स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा – खास तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में
  • एक जिला एक उत्पाद के विपणन के लिए हर राज्य में यूनिटी मॉल बनाया जाए
  • केवायसी को आसान बनाया जाएगा – पैन कार्ड ही पर्याप्त होगा
  • कृत्रिम हीरे के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा
  • रोजगार निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा
  • रेलवे पर 2 लाख 40 हज़ार करोड़ का बजट – पिछली बार एक लाख 40 हजार करोड़ था
  • 50 हवाई अड्डों और हेलीपैड का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि AI को बढ़ावा देने के लिए 3 केन्द्रों के जरिए काम होगा – मेक AI फॉर इंडिया, मेक AI इन इंडिया
  • पुराने प्रदूषण फैलाने वाले सरकारी वाहनों को चालान से बाहर किया जाएगा
  • MSME – को सरकारी ठेकों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए योजना
  • 5जी को बढ़ावा देने और अनुसंधान के लिए देशभर में 100 लैब स्थापित किए जाएंगे

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.