नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। पाकिस्तान जिसकी महंगाई ने कमर तोड़ दी है। जनता दो जून की रोटी के लिए तरस रही है। प्रधानमंत्री दुनिया भर से पैसे मांग रहे हैं। जिस तरह पाकिस्तान की सरकार इमरान खान से बदला ले रही और विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा। उससे पाकिस्तान गृहयुद्ध के रास्ते पर जाता दिख रहा है।
पाकिस्तान में इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं के दिन बहुत बुरे चल रहे हैं। हर दिन कोई न कोई नेता जेल जा रहा है। 25 जनवरी को राजद्रोह के मामले में फवाद चौधरी गिरफ्तार हुए। जिनको कल रात कोर्ट से जमानत मिली। वहीं कल रात पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री नाम तो आप को तो याद ही होगा.. जो भारत पर छोटे-छोटे बम गिरा रहे थे। शेख रशीद .. जिनको कल रात रावलपिंडी से गिरफ्तार कर लिया गया। अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या अगला नंबर इमरान का लगने वाला है।