रांची/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। झारखंड में बहू बेटियों के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा को बिहार के सहरसा के रहने वाले युवक सुधीर कुमार उर्फ अनिकेत ने पहले मिलने के लिए होटल बुलाया, फिर जबरन दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसकी अश्लील तस्वीरें ले ली, इसके बाद लगातार युवती को तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने के नाम पर शोषण करने लगा। इसी बीच आरोपी युवक की बात नहीं मानने और विरोध से नाराज आरोपी ने छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करते हुए उसकी सहेलियों को भेज दी।
अश्लील तस्वीरें भेजने की सूचना के बाद छात्रा आरोपी से मिलने राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित उसके होटल पहुंची। आरोपी ने फिर छात्रा को रात भर अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने दरिंदगी के बाद छात्रा के हाथ पैर को बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। वहीं घटना का जिक्र करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।
छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत :
पीड़ित छात्रा के द्वारा रांची के चुटिया थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म सहित शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवक की धरपकड़ और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी अनिकेत फरार है। चुटिया थाने में दर्द शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया है कि वह रांची के एक हॉस्टल में रहकर एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसका परिचय बिहार के सहरसा के रहने वाले युवक सुधीर कुमार से था।
पीड़िता के मुताबिक पिछले साल नवंबर के महीने में आरोपी युवक उससे मिलने रांची आया था। उसे डरा धमकाकर स्टेशन रोड के एक होटल में बुलाया जहां युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया, इसी दौरान उसने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें अपने फोन में कैद कर ली। इसके बाद लगातार युवक द्वारा फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को परेशान करने लगा। वो उसके छात्रावास के बाहर पहुंचकर हल्ला करता तो कभी उसकी सहेलियों को फोन कर उसके बारे में आपत्तिजनक बातें करता था। पीड़िता लगातार उसे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी।
युवती की अश्लील फोटों की वायरल, रातभर किया दुष्कर्म :
इसी बीच 3 फरवरी को सुधीर कुमार ने छात्रा को फोन कर रांची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। छात्रा द्वारा मना करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी। उसकी धमकी को नजरअंदाज कर छात्रा कॉलेज पढ़ाई करने चली गई। ऐसे ही छात्रा क्लास खत्म कर अपने होटल पहुंची तो उसकी सहेलियों ने उसे यह जानकारी दी कि उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी गई हैं। अश्लील तस्वीरें वायरल होने से परेशान छात्रा आरोपी से मिलने उसके होटल पहुंची। जहां आरोपी युवक ने छात्रा के साथ दरिंदगी की हद पार करते हुए उसे कमरे में कैद कर रात भर दरिंदगी का शिकार बनाया। इतने से ही नहीं जब मन नहीं भरा तो उसने छात्रा की हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके साथ ही घटना की जिक्र करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे दी।
पीड़ित छात्रा के द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध रांची की चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी युवक की धरपकड़ में जुट गई है।