रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में गत दिवस वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। 7 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में रंगोली,मेहंदी, चित्रकला, व्यंजन प्रतियोगिता के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। बैडमिंटन, कैरम, क्रिकेट, चैस, लेमन रेस, जलेबी दौड़, खो-खो का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विगत तीन वर्षों से विधि प्रथम-द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले होनहार विद्यर्थियों – कृति अग्रवाल, रुद्र प्रताप दुबे, काजल जैन, आरिजय जैन, गौरव तिवारी, रुपाली देवांगन, सृष्टि अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल और तितली कुलदीप को गोल्ड मेडल देकर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों से सन्ध्या तिवारी, मनराज कलसी, रवि रोचलानी और चंद्रकुमार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ज़ाकिर अली, सुधांशु शेखर शुक्ल, शेखर अमीन, शिशिर भंडारकर, राजकुमार शुक्ला, राजीव शर्मा, डॉ. प्रीति सतपथी के साथ-साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी और उनके परिजन उपस्थित रहे।