बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले में शिक्षा विभाग पर नए जिला शिक्षा अधिकारी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इधर नज़र हटी तो उधर दुर्घटना घटी। विगत दिनों पूर्व ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। वरिष्ठ व्याख्यता के शिकायत पर येणु कुमार दिल्लीवार व्याख्याता (वाणिज्य) जो की वि.खं. डौण्डीलोहारा जिला बालोद में उप प्राचार्य पद पर पदस्थ थे उन्हें पदांकन को निरस्त करते हुए वि.खं, डण्डीलोहारा, जिला बालोद (छ.ग.) में व्याख्याता के पद पर यथावत कर दिया गया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। आपको बता दें, इस संबंध में शिकायतकर्ता ने अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग रायपुर के समक्ष शिकायत की थी, जिस पर फैसला देते हुए अयक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर द्वारा बालोद जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।