बलौदा बाजार-भाटापारा/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में बीती रात पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने यह जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा काफी भयानक था। मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।