नारायपणुर/रायपुर। द मीडिया पॉइंट। प्रदेश के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत फिर सामने आई है। नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट में आज फिर एक जवान शहीद हो गया। यह मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है, इसकी पुष्टि एसपी पुष्कर शर्मा ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर ओरछा मार्ग पर बटुमपारा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस घटना में सीएफ 16वीं बटालियन का हेड कांस्टेबल जवान शहीद हो गया। आपको बता दें कि शनिावर को सुकमा जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे।