रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल के पास स्थित डेंटल कॉलेज में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था। इसके बाद सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और कुछ कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। सभी ने मिलकर युवक को इतनी बेरहमी से मारा कि व्यक्ति वहीँ बेसुध हो गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है जिससे हत्या की वजह साफ़ हो सके।
मौदहापारा थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले में दो सुरक्षा गार्ड,सुपरवाइजर समेत चार कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। डेंटल कालेज के सुपरवाइजर और गार्ड को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अज्ञात मृतक के शरीर में मारपीट के चोटों के निशान पाए गए है।