मोहला-मानपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में इन दिनों अवैध खनन का कार्य ज़ोरो से चल रहा है। इतना ही नहीं स्थानीय नेताओं के नाम का सहारा लेकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। खनन करने वाले व्यक्ति के पास ना तो इस बात का प्रमाण है की उसने परमिशन कहां से ली है, ना ही उसके पास रॉयल्टी है। बावजूद इसके धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है।
दरअसल, मोहला ब्लॉक के ग्राम मटेवा से लगातार अवैध खनन की शिकायतें आ रहीं हैं। यहां एक प्राइवेट ठेकेदार द्वारा बिना परमिशन और बिना रॉयल्टी के अवैध खनन किया जा रहा है। इस मामले पर जब उक्त खनन कर रहे व्यक्ति से बात की गई तो उसने नेता-मंत्रियों के नाम का धौंस दिखाते हुए अपना कार्य जारी रखा। इस मामले पर संबंधित अधिकारीयों ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा और अभी भी अवैध खनन का कार्य बेधड़क चल रहा है। आपको बता दें, अवैध खनन कर निकाले जा रहे मुरुम को धान खरीदी केंद्र (सोसाइटी) के पास निर्माण किए जा रहे गोदाम के लिए उपयोग किया जा रहा है। अब देखना यह है कि इस मामले पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के जिम्मेदार अधिकारी कब संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करते हैं।
